मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संस्कृति और समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। साथ ही, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्टेट मिलेट मिशन, एप्पल मिशन और समान नागरिक संहिता पर भी प्रकाश डाला।
Site Admin | दिसम्बर 22, 2024 1:48 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में भाग लिया
