मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 1:05 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले में मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट का लोकार्पण किया

 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्रों को बेहतर शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया है। चम्पावत जिले में  मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट का लोकार्पण करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था किसी भी समाज के लिए महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है। बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना भी बेहद जरूरी है।
 
 
श्री धामी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना की ओर तेज गति से अग्रसर है। विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य गतिमान हैं।