दिसम्बर 7, 2024 12:59 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए 26 करोड़ 46 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए 26 करोड़ 46 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति दी है। इन योजनाओं मेें उत्तरकाशी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटवाड़ी को 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने, वित्तीय वर्ष 2024-25 में देहरादून के राजकीय डिग्री कॉलेज, डॉकपत्थर में प्रशासनिक भवन, वाणिज्य संकाय भवन व कला संकाय भवन का निर्माण करना शामिल है।

 

साथ ही नैनीताल के मौना-ल्वेशाल कालापातल मोटर मार्ग में कुछ क्षतिग्रस्त स्थानों के पुनः निर्माण और डामरीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। केदारनाथ में नवनिर्मित रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक पैदल मार्ग में स्टोन सैट और रेलिंग लगाने, देहरादून की पित्थूवाला शाखा में दून एन्कलेव एक्सटेंशन क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राइजिंग मेन और वितरण प्रणाली जैसे कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।

 

इसके अलावा, केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 योजनाओं के लिए भी बीस करोड़ रुपए की धनराशि पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी है।