मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 1, 2024 1:23 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग की समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय नैनीताल जिले के भ्रमण के दौरान हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग की समीक्षा की। उन्होंने हल्द्वानी शहर के सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के बाद किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल और विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली।

 

 

इस दौरान उन्होंने पेयजल विभाग और विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तय समय पर सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग शिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

 

 

श्री धामी ने हल्द्वानी शहर में भारत मंडपम की तर्ज पर एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों विशेष रूप से गुलदार के हमले से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की बात रखी, इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट की तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला