मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 6:26 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शीतकालीन यात्रा शुरू करने के दिए निर्देश

प्रदेश में जल्द ही शीतकालीन यात्रा शुरू होगी। आज देहरादून में एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों में यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में ठहरने के लिए किराए में 10 प्रतिशत की छूट दिए जाने पर जोर दिया।
 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जल्द ही जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जनसुनवाई के साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही नगर निकायों व सरकारी कार्यालयों में विभिन्न व्यवस्थाओं और स्वच्छता कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके लिए उन्होंने रोस्टर जारी करने के निर्देश दिये हैं।
 
इसके अलावा श्री धामी ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर पुलिस बल बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को गहन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।