मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 12:57 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी प्रवासियों से राज्य के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उत्तराखंडी प्रवासियों से राज्य के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में उत्तराखंड प्रवासी परिषद का गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसकी सहायता से प्रवासी उत्तराखंड वासी भी राज्य के विकास में सहयोग दे सकेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखण्ड दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लोग कहीं भी चले जाएं, वे अपनी संस्कृति, लोक परंपरा, खानपान और अपनत्व की भावना को हमेशा जीवित रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मेला राज्य की संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर लाने का मौका देता है। मेले में लगे विभिन्न स्टालों में राज्य के बेहतरीन उत्पादों को लाया गया है।