मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बैठकों का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जल्द से जल्द जनता तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं बैठक में मौजूद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की किन्हीं कारणों से रुकी हुई विभिन्न योजनाओं को लेकर समय सीमा भी तय की गई।