मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल श्रीनगर में आयोजित सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर है। इस सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले देवभूमि की आस्था का प्रतीक होने साथ ही प्रदेश की समृद्ध परंपराओं का भी प्रतीक है।