मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 2:01 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या बनाकर देवभूमि उत्तराखंड को स्वच्छ रखने की अपील की है। राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व आज देहरादून में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में आज पूरे प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से देवभूमि उत्तराखंड एक महत्वपूर्ण राज्य है।

 

श्री धामी ने कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार जनसहभागिता से हर क्षेत्र में अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के लिए बनाए गए क्यूआर स्कैनर का भी शुभारंभ किया। यह स्कैनर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज करा सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला