नवम्बर 1, 2024 3:08 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी वीर शहीद केसरी चंद को श्रद्धांजलि

आज वीर शहीद केसरी चंद की जयंती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की आजादी के नायक और उत्तराखण्ड के लाल, शहीद केसरी चंद के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत कम उम्र में उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई के लिये स्वयं को न्यौछावर कर दिया।

 

देहरादून के जौनसार बावर के क्यावा गांव में 01 नवम्बर 1920 को शहीद केसरी चन्द का जन्म हुआ।
आजाद हिन्द फौज की ओर से लडते हुए उन्हे ब्रिटिश फौज ने पकड़ लिया और दिल्ली लाकर इन्हे आर्मी एक्ट की दफा-41 के अन्तर्गत ब्रिटिश राज्य के खिलाफ युद्ध करने के आरोप में 03 फरवरी 1945 को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई और मात्र 24 वर्ष 6 माह की अल्पायु में ही इस महान देश भक्त को 3 मई 1945 की सुबह फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया।