मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जनसहयोग से अपने क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी स्तर पर स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में सचिवालय में आयोजित बैठक में श्री धामी ने कहा कि स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण की दिशा में भी काम किया जाए।
उन्होंने दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनज़र प्रदेश की अन्तरराज्यीय और अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।