मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देहरादून में आयोजित बैठक में श्री धामी ने दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अग्निशमन विभाग को दीपावली पर आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।