मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के लिए विद्युत निगमों को पूरी सक्रियता से सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना की मूल संकल्पना में उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में विकसित करना शामिल है। पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड- पिटकुल ने आज अपने लाभांश के रूप में 11 करोड़ रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि अगले पांच सालों में उत्तराखण्ड में राज्य की मांग के अनुसार ऊर्जा का उत्पादन किया जा सके। उन्होंने जोर देत हुए कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं।
पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी.ध्यानी ने बताया कि पिटकुल ने वर्ष 2022-2023 में लगभग 27 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू0 141 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया।