अक्टूबर 2, 2024 3:36 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ्फरनगर तिराहा काण्ड के शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा काण्ड में राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी बलिदानियों को नमन किया। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता हमेशा राज्य आंदोलनकारियों की ऋणी रहेगी। महिलाओं के राज्य आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।