मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम चम्पावत जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरयू घाटी, काली घाटी, पंचेश्वर घाटी, रौसाल और तामली सहित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद् एनएचपीसी गेस्ट हाउस, बनबसा में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों तथा अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जन जीवन सामान्य बनाने और पुनर्निर्माण कार्यों की अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं सामान्य बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्गों, पेयजल और विद्युत लाइनों को यथाशीघ्र बहाल किया जाए तथा वैकल्पिक तौर पर उरेडा द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था की जाए।
आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलबध कराने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने तेजी से आपदा राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने को कहा।