प्रदेश के शत प्रतिशत गांवों में मार्च 2025 तक कचरा प्रबंधन का काम शुरू करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। देहरादून के परेड मैदान में आज स्वच्छता ही सेवा-2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर को संपन्न होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक और दूरदर्शी विजन ने भारत को स्वच्छता के नए आयामों पर पहुँचाया है। पिछले दस वर्षों में देशभर में करोडों शौचालय का निर्माण हुआ और कचरा प्रबंधन के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास किया गया। इससे स्वच्छता को लेकर आम लोगों में जागरूकता आयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड स्वच्छता के मामले में सराहनीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड को वर्ष 2017 में देश का चैथा ओडीएफ राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ। अब तक राज्य में कुल 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा दो हजार छह सौ से भी अधिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स बनाए गए। नौ हजार से अधिक गांव में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया गया है। 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की इकाइयां स्थापित कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम देहरादून सराहनीय प्रयास कर रहा है। नगर निगम द्वारा आमजन की सफाई से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो चैबीस घण्टे संचालित होता है। इसके अलावा सफाई सुनिश्चित करने के लिए आठ टीमों का गठन करने के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी जैसे अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं।स्वच्छता को दिनचर्या बनाने पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रयास तभी सफल होंगे जब इसमें जनभागीदारी होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
इससे पहले, श्री धामी ने स्वच्छता ही सेवा-2024, क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत परेड मैदान परिसर में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा पूजन किया और सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्तरकाशी में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने जिला मुख्यालय के दीनदयाल पार्क में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने श्याम स्मृति वन में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पीपल और बेलपत्र के पौधे रोपे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने नई टिहरी में जिला अस्पताल बौराडी में युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर लगाए गए रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल उपलब्धियां बताई। स्वच्छता पखवाड़े के तहत चम्पावत जिले के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता शपथ के साथ ही स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं हरिद्वार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मसूरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विधायक गणेश जोशी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। देेहरादून में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता मित्रों ने अपनी जांच कराई।