मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अन्तर्गत देहरादून, रुड़की और हरिद्वार के एक सौ एक लाभार्थियों को पक्के मकानों की चाबी सौंपी।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में लगभग 4 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। योजना के तहत उत्तराखंड में इकसठ हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को पक्के मकान की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गरीब जरूरतमंद को पक्का घर मुहैया कराना है, जिसके लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत ळें कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियो ने घर की चाबी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पक्के घर का सपना आज जाकर साकार हुआ।