मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 3:00 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ हिलजात्रा महोत्सव को किया वर्चुअली संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित हिलजात्रा महोत्सव को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोरघाटी की ये ऐतिहासिक हिलजात्रा आस्था, विश्वास और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है। यह यात्रा केवल एक धार्मिक या पारंपरिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिलजात्रा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने भगवान् मोस्टामानू मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 98 लाख रुपए स्वीकृत करने, चैतोल मेला परिसर, श्री गोलज्यू मंदिर के सौन्दर्गीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृति देने और कुमौड़ में हिलजात्रा मेला स्थल के सौन्दर्याकरण का कार्य कराने की घोषणा की।