मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों को कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए राज्य और जिला स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ एक पैकेज के रूप में मिल सके। मुख्यमंत्री ने आज सचिवालय में कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा ली। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थित सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में पॉलीहाउस के निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पॉलीहाउस योजना सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पॉलीहॉउस के निर्माण में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रीकरण योजना से किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत अनेक कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक योजना से जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि राज्य में मिलेट को बढ़ावा देने के लिये और अधिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये कृषि क्षेत्र बढ़ाने के साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक साल की कार्ययोजना बनाई जाए। श्री धामी ने राज्य में प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।