मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधमसिंह नगर के खटीमा में अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित कर रही है। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों को सशक्त बनाया जा रहा है।