मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के ऐतिहासिक गांव सारकोट को आर्दश गांव बनाने और भराड़ीसैंण सारकोट सड़क का नाम शहीद वासुदेव सिंह के नाम पर करने की घोषणा की। भराड़ीसैंण दौरे के दौरान श्री धामी ने कहा कि महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के विकास और संरक्षण के लिए जल्द भू कानून लाने का काम कर रही है। जिससे राज्यवासियों के अधिकारों का संरक्षण किया जा सकेगा।