मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से ओपन ‘रन फॉर यूनिटी’ क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में इस दौड़ का आयोजन किया जाता है।
सरदार पटेल का जन्म वर्ष 1875 में 31 अक्टूबर को हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट समर्पण के माध्यम से अखंड भारत का सपना साकार किया।
श्री धामी ने कहा कि इस ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि प्रत्येक नागरिक के भीतर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना जागृत हो।
उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य दौड़ नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने का एक माध्यम भी है।