जनवरी 25, 2025 7:21 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप स्टेडियम का निरीक्षण कर 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम का निरीक्षण कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए की जा रही तैयारियों के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों और आगन्तुकों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाय। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने यह अच्छा अवसर है।