मार्च 14, 2024 4:59 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने भवन के नक्शों की ऑनलाईन स्वीकृति के लिए ऑटो-डीसीआर प्रणाली का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज छः शहरी स्थानीय निकायों और शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के अधीन आने वाले सभी नियोजन क्षेत्रों के लिए ऑनलाईन ऑटो-डीसीआर (विकास नियंत्रण विनियमन) बिल्डिंग परमिशन सिस्टम का शुभारम्भ किया। इस प्रणाली के माध्यम से भवन निर्माण की अनुमति पहले की अपेक्षा शीघ्र मिलेगी। इस ऑनलाइन प्रणाली में भवनों के नक्शे कम्प्यूटर द्वारा जांचे जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के आरम्भ होने से पंजीकृत आर्किटेक्ट 500 वर्ग तक के प्लाट तक आवासीय भवन निर्माण के लिए स्वयं अनुमति देने के लिए पात्र होंगे जिसके फलस्वरूप आमजन को सम्बंधित कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली को शीघ्र ही सभी शहरी व स्थानीय निकायों में भी आरम्भ किया जाएगा।