फ़रवरी 24, 2025 6:49 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखवा में आने से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और यह दौरा राज्य की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।

 

श्री धामी ने आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस क्षेत्र में आगमन से शीतकालीन यात्रा को पंख लगेंगे और पूरे विश्व में इस यात्रा का प्रचार-प्रसार होगा।

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर हर्षिल से मुखवा तक की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश भी दिए।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला