दिसम्बर 16, 2024 8:01 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की उत्तराखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से सौर ऊर्जा को अपनाकर उत्तराखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की अपील की है। आज देहरादून में ‘‘सौर कौथिग’’ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला राज्य की ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक अनूठी पहल है।

 

श्री धामी ने कहा कि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए नई सौर ऊर्जा नीति लागू की गई है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा नीति का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के साथ ही स्वरोजगार से जोड़ना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा जन जागरूकता के लिए चलाई जा रही सोलर वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।