मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निवेशकों की सहूलियत को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया है। श्री धामी ने शीर्ष 50 निवेशकों से अधिकारियों को नियमित संपर्क में रहने को कहा और प्रत्येक निवेशक के लिए ‘‘निवेश मित्र‘‘ तैनात करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में उद्योग विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा करते हुए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ प्रक्रिया, उद्यम रजिस्ट्रेशन और भूमि आवंटन की निगरानी को मजबूत करने और सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक सरल बनाने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने, युवाओं को नई नीतियों से जोड़ने और स्टार्टअप पॉलिसी के साथ यूथ इनक्यूबेशन सेंटर खोलने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों में हथकरघा, होमस्टे और कृषि आधारित लघु उद्योगों को प्राथमिकता देने तथा निर्यात नीति के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता भी जताई।
Site Admin | जुलाई 23, 2025 11:54 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री ने निवेशक प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश
