अक्टूबर 19, 2024 5:09 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने देहरादून में किया सरस मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामीण कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, ग्रामीण उद्यमियों के साथ ही कृषि उत्पादों और ग्रामीण कौशल को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित सरस मेले के शुभारंभ अवसर पर ये बात कही।

 

उन्होंने कहा कि सरस मेला राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, कौशल और उद्यमिता को प्रदर्शित करने का भी एक प्रयास है। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों को सशक्त बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल अभियान की शुरुआत की थी। ये मेला भी इस अभियान को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के जरिए महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत सरकार अगले साल तक डेढ़ लाख दीदियों को लखपति बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।