मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 7:41 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान नगद करने के निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बैंक शाखाएं दूर होने के कारण तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान नगद करने के निर्देश दिए हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि सभी नगद भुगतान जिला कलेक्टर की निगरानी में किए जाएंगे। पारिश्रमिक राशि के भुगतान की कार्रवाई पंद्रह दिन के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। नगद भुगतान के लिए कौन से संग्राहक पात्र होंगे, इसका निर्धारण भी कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।

 

हाट बाजार या अन्य स्थानों पर शिविर का आयोजन कर संबंधित संग्राहकों के तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्ड में प्रविष्टि कर नगद भुगतान किया जाएगा। नगद भुगतान के पहले पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा और उससे संबंधित सभी कार्यों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

 

इन शिविरों में उन तेंदूपत्ता संग्राहकों का आधार कार्ड भी बनाया जाएगा, जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। इसके अलावा बैंक खाते भी खुलवाए जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला