मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 8, 2024 7:25 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री ने जंगल में लगने वाली आग को कम करने के उद्देश्य से ‘‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’’ मिशन की शुरूआत करने पर जोर दिया

उत्तराखंड सरकार, जंगल में लगने वाली आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल को एकत्रित करने के लिए ‘‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’’ मिशन शुरू करेगी। आज देहरादून में वनाग्नि और आगामी मानसून सीजन को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को यह मिशन शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री धामी ने कहा कि वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से काफ़ी हद तक वनाग्नि पर काबू पाया जा चुका है और जल्द ही जंगल की आग को पूरी तरह बुझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे वनाग्नि को रोकने और जन जागरूकता के लिए फायर लाईन बनाने की कार्यवाही में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने पर जोर दिया। इस दौरान वनाग्नि को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के कुल 17 अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है। जिसमें 10 कार्मिकों को निलंबित किया गया।