सितम्बर 3, 2023 8:36 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान आज तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में नगर और आस-पास के जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समुचित निस्तारण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस सिलसिले में किस तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जन समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। श्री योगी ने कहा कि सभी समस्याओं का त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ताओं से इसका सही फीडबैक जरूर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जमीनों पर अवैध कब्जे, महिला सुरक्षा और निर्बल वर्ग के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।