मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजस्व और भूमि सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर चयनित नौ हजार आठ सौ अट्ठासी अभ्यर्थियों को नियोजन-पत्र प्रदान करेंगे। इनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सर्वेक्षण कानूनगो और सर्वेक्षण अमीन के पद पर चयनित उम्मीदवार शामिल हैं।
पटना के संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विभागीय मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं, जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नियोजन पत्र प्रदान करेंगे।