मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बाढ़ से उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग अलर्ट मोड पर है।
श्री पांडेय ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम के साथ ही नौका औषद्यालय की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंद्रह बाढ़ अति प्रभावित जिलों के साथ ही कई अन्य जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इन सभी जिलों में व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चिित की जा रही हैं।