मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:35 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भूमि सर्वेक्षण का काम जुलाई 2024-25 तक पूरा करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भूमि सर्वेक्षण का काम जुलाई दो हजार पच्चीस तक पूरा करने का निर्देश दिया है। पटना में राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से आयोजित नियोजन पत्र वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे का काम पूरा होने के साथ ही भूमि विवाद में भी कमी आएगी। इस दौरान विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वेक्षण का काम पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से पूरा किया जा रहा है। पटना और विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित नियोजन पत्र वितरण समारोह में विभाग के लगभग दस हजार कर्मियों को नियोजन पत्र वितरित किये गये।