मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 27, 2024 4:19 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की

राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता से बारिश की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से मॉनसून की ट्रफ रेखा गुजर रही है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। इस अवधि में सबसे अधिक किशनगंज के बहादुरगंज में दो सौ अस्सी मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज आंधी चलने की भी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन दिनों में पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा। इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के छह जिलों में वज्रपात की अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला