बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की है। श्री कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद अनुचित है और वह इसकी निंदा करते हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर दरभंगा और पटना में कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है।