मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी विभाग के रसोइया, नाइट गार्ड और शारीरिक शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सरकारी स्कूलों में रसोइयों, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षकों सहित कई सहायक कर्मचारियों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की।

 

यह घोषणा मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से की गई। यह घोषणा इस साल विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार सरकार द्वारा शुरू किए गए कई उपायों की श्रृंखला में नवीनतम है।

 

संशोधित मानदेय के अनुसार, मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएमएस) के तहत कार्यरत रसोइयों का मासिक वेतन 1650 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये हो गया है, जबकि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरी का मासिक मानदेय 5000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये हो गया है। इसी प्रकार, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षकों का मासिक मानदेय 8000 रुपये से बढ़कर 16 हजार रुपये हो गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला