मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2025 10:11 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कुमार सुरक्षा और सतर्कता तैयारियों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री कल रक्सौल में सुरक्षा बैठक करेंगे।

इस बीच, हालातों को देखते हुए बिहार में भी हाई अलर्ट है। इस दौरान भारत-नेपाल के सीमावर्ती जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पटना, गया, बेगूसराय, कटिहार और पूर्णिया में नागरिक स्वयंसेवक, सिविल डिफेंस वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया।