मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 8, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि विभाग के तहत विभिन्न पदों पर चयनित एक हजार सात अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि विभाग के तहत विभिन्न पदों पर चयनित एक हजार सात अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। श्री कुमार पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चयनित चौवन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और आठ सौ तिरेपन प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

 

वहीं, मुख्यमंत्री पटना के शेखपुरा में प्रदेश के एक मात्र मल्टीसुपर स्पेशलियटी अस्पताल, आईजीआईएमएस में पांच सौ बेड के अस्पताल भवन की दो विंग का भी उद्घाटन करेंगे। इस भवन से मेडिसिन, जनरल सर्जरी और स्त्री और प्रसूति रोग के मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी। इन दोनों कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल होंगे।