मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया में तीन सौ पचास करोड़ रूपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री कुमार पूर्णिया में साठ योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री कुमार के नगर प्रखंड के मजरा में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का वितरण करेंगे। बाद में वे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों और स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद श्री कुमार पूर्णिया समाहरणालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।