मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 10:37 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अररिया जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के दौरान अररिया जिले में 304 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री अररिया जिले को चार सौ उनचास विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। श्री कुमार एक सौ उनसठ करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली चार सौ चार योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक सौ पैंतालीस करोड़ पचास लाख रूपये की पैंतालीस योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे हांसा, छतिऔना, सुंदरनाथ धाम और मैनापुर का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। श्री कुमार का जीविका दीदियों और स्थानीय लोगों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है। बाद में मुख्यमंत्री समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।