मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 5:50 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले साल तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले साल तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही दस लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रगति यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी और शिवहर में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने दस लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को बढ़ाकर बारह लाख कर दिया है। इसमें से नौ लाख नौकरी दी जा चुकी है। वहीं, चौंतीस लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के विरूद्ध चौबीस लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।