मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी और शिवहर जिले का दौरा करेंगे। हमारे सीतामढ़ी संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री रीगा चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी के लोगांे को रीगा चीनी मिल के रूप में एक बहुप्रतिक्षित उपहार देंगे। उन्नीस सौ बत्तीस में स्थापित रीगा चीनी मिल जनवरी दो हजार इक्कीस में बंद हो गई थी।
कर्नाटक की कंपनी नूरानी शुगर लिमिटेड ने इसे अधिगृहित किया है। वर्तमान में मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री का चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से संवाद का भी कार्यक्रम है।
श्री कुमार जिले के मनियारी गांव में जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र और ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे सीतामढ़ी समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।