मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 9:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 9 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 6 हजार से अधिक योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ग्रामीण कार्य विभाग की लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की लागत वाली छह हजार से अधिक योजनाओं का पटना से रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। उद्घाटन की गई योजनाओं में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत नौ सौ तिरासी करोड़ रुपये की लागत से सात सौ तिरेसठ सड़कों और चार पुलों का निर्माण किया गया है। वहीं, शिलान्यास के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत एक हजार आठ सौ चौबीस करोड़ रुपये की लागत से चौदह सौ से अधिक सड़कों और पांच पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन निर्माण कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सुगम होगा।