मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2023 7:27 अपराह्न | बिहार डेंगू

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है । अधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों में इसकी संख्या में तेजी से बढोतरी हुई है । नगर निकाय क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम को लेकर संबंधित नगर निगम द्वारा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है । नगर निगम प्रशासन द्वारा लोगों से जमे हुए पानी हटाने को कहा जा रहा है । डेंगू के राज्य में सबसे अधिक मामले पटना में सामने आये हैं ।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर पटना में आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की । मुख्यमंत्री ने डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों को अलर्ट पर रखने को कहा । ब्लड बैंक में पर्याप्त प्लेटलेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । इसके अलावा श्री कुमार ने मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करने और  साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान डेंगू से प्रभावित रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने को कहा और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बेड भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।