अक्टूबर 29, 2024 3:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री धामी ने लोक सेवा आयोग से चयनित अस्सिटेंट प्रोफेसर को नियुक्त पत्र सौंपे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार भर्ती अभियान चलाकर अन्य रिक्त पदों को भी भरेगी।

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, ताकि राज्य के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले। शोध को बढ़ावा देने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। सरकार के स्तर पर युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें शिक्षकों की भागीदारी जरूरी है।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ राज्य का विकास करने की दिशा में काम कर रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला