मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में उत्तराखंड से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के माध्यम से और अधिक सहयोग, वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गांवों के विकास, भारत नेट योजना और सैटेलाइट आधारित संचार सेवाएं शुरू करने की मांग की।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्रीय अनुदान एकमुश्त देने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर संचालन के लिए अतिरिक्त सहयोग, राज्य में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र, जैव विविधता संरक्षण संस्थान और अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा।
मुख्यमंत्री ने 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा और 2027 के कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए भी केंद्र से सहायता का अनुरोध किया।
Site Admin | जून 25, 2025 9:09 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई अहम मुद्दे उठाए
