दिसम्बर 31, 2024 6:42 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री धामी ने नववर्ष पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

 

देहरादून में आज आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नववर्ष पर पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने पर जोर दिया। श्री धामी ने जरूरत पड़ने पर व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस और यातयात कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात कही।

 

उन्होंने अप्रिय घटना की स्थिति में अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखे जाने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।