मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2025 1:56 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री धामी ने किया पिथौरागढ़ के पुंगराऊं महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के पांखु में आयोजित तीन दिवसीय पुंगराऊं महोत्सव का वर्चुअली शुभारंभ किया। यह आयोजन आदिशक्ति मां कोकिला कोटगाड़ी भगवती को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव परंपराओं को जीवित रखने और युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने महोत्सव के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल शहरों का ही नहीं, बल्कि गांवों का विकास करना भी है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिए गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों का विकास कर रही है। मां कोटगाड़ी मंदिर को भी इस मिशन के दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ रोजगार भी गांवों तक पहुंचेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला