मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार प्रदेश के विकास को गति देते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। देहरादून में ’सामूहिक वन्दे मातरम’ गायन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेने का दिन है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति जागरूक करता है।